राष्ट्र चेतना मिशन एवं युवा व्यापारी सुरक्षा फ़ोरम के संयुक्त तत्वाधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन 160 लोगों को लगा सुरक्षा टीका

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन एवं युवा व्यापारी सुरक्षा फोरम के संयुक्त तत्वाधान में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से गुरुवार को देवीपुरा क्षेत्र में निःशुल्क कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 18+ आयु के 100 तथा 45+ आयु के 60 लोगों को कोरोना सुरक्षा का टीका लगाया गया।

एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल, युवा जिलाअध्यक्ष लव गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया। देवीपुरा द्वितीय में कृष्णा पैलेस होटल के निकट ज़ेडनेट कम्प्यूटर एजुकेशन सेन्टर पर 4-5 घंटे तक चले शिविर में पहले से पंजीकरण कराए हुए 18+ आयु वर्ग के 100 तथा 45+ आयु वर्ग के 60 लोगों का टीकाकरण किया गया।

वैक्सीन की डोज़ ख़त्म हो जाने के कारण बहुत से लोग वंचित भी रह गए, जिनको अगले कैम्प में टीका लगवाने हेतु 140 लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। शिविर समापन होने पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को माला पहनाकर व भारत माता के चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

व्यवस्थाओं में सीए मनीष मांगलिक, हेमन्त सिंह, अनुज अग्रवाल, शोभित कंसल, लव गुप्ता, सवदेश चौधरी, मोहक शर्मा, विकास सिंह, गौरीशंकर, उमेश कुमार, शरद शर्मा, मयूर अग्रवाल, ध्रुव शर्मा, रवि पाल, प्रशान्त सक्सेना, मोनू प्रकाश, आदि सम्मिलित रहे।