उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता कबड्डी विजेताओं को एसएसपी ने किया सम्मानित

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : 26 वीं इंटर जोन उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता, कबड्डी -2021 दिनांक 19.11.2021 से 22.11.2021 तक छठीं वाहिनीं पीएसी जनपद मेरठ में आयोजित हुई थी जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित महिला पुलिसकर्मियों की प्रत्येक जोन स्तर पर एक टीम बनाकर प्रतिभाग किया गया था।

मेरठ जोन की टीम में बुलन्दशहर से पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी सोनिका नागर व थाना रामघाट पर नियुक्त महिला आरक्षी आशा सम्मिलित हुई थी अन्तिम फाइनल मैच मेरठ व लखनऊ जोन टीम के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ जोन टीम मात्र 07 प्वाइंट ही प्राप्त कर सकी तथा मेरठ जोन की कबड्डी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 67 प्वाइंट प्राप्त कर विजयी बनी।

जनपद में तैनात दोनों महिला आरक्षी सोनिका नागर एवं आशा द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है एसएसपी संतोष कुमार सिहं, द्वारा पुलिस कार्यालय में महिला आरक्षी सोनिका नागर एवं आशा की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई यह भी उल्लेखनीय है कि बुलन्दशहर में तैनात महिला आरक्षी सोनिका नागर उ.प्र. पुलिस महिला कबड्डी टीम की कप्तान भी है ।