एक दिवसीय ई सी सी ई कार्यशाला पहासू ब्लांक में सफलता पूर्वक संपन्न

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : पहासू में उर्मिला राघव इंटर कॉलेज में बेसिक शिक्षा विभाग पहासू की तरफ से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय ईसीसीई कार्यशाला आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पहासू एवं बाल विकास अधिकारी पहासू के द्वारा किया गया तथा कार्यशाला का सचालन संजय शर्मा ए आर पी तथा संजीव भारद्वाज ए आर पी व नितेश निडर आंगनवाड़ी के द्वारा किया गया।

तथा बच्चों की टी एल एम प्रस्तुतीकरण प्रदीप भाटी संकुल शिक्षक रिंकू से संकुल शिक्षक नीरज कुमार संकुल शिक्षक सचिन कौशिक संकुल शिक्षक एवं प्रत्येक न्याय पंचायत से टी एल एम की जिम्मेदारी मास्टर ज्योति मास्टर संजय सिंह मास्टर गुंजन चौधरी मास्टर तुषार यादव मास्टर अच्छी शर्मा मास्टर कृष्णा मास्टर प्रदीप शर्मा मास्टर रोहित त्यागी मास्टर राहुल भारत के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से की गई तथा मध्य अवकाश में जलपान की व्यवस्था कुलदीप कुमार एवं अमित राघव द्वारा देखी गई।

भोजन की व्यवस्था सभी शिक्षक गणों ने प्रशंसा की तथा कार्यक्रम का शेष भाग बाल विकास अधिकारी पहासू के द्वारा विस्तार रूप दिया गया अंत में माननीय खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे कार्यक्रम पर अपनी संक्षिप्त टिप्पणी बड़े ही सुंदर तरीका से रखी आपने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

साथ ही आपने 3 जनवरी 2022 को होने वाली कार्यशाला के बारे में सभी शिक्षक गणों को सूचना दी गई इस मौके पर विकास खंड के समस्त विद्यालयों के रेडनेस नोडल अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने एवं मुख्य रूप से मास्टर इकराम सैफी द्वारा कार्यक्रम के निर्माण में अपनी विशेष छाप छोड़ी एव मीडिया प्रभार की जिम्मेदारी महेश कुमार राज के द्वारा की गई ।