कोरोना योद्धा: लॉकडाउन में 60 दिनों तक हलवाइयों ने निभाई अहम भूमिका

-बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन इंदिरापुरम कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण काल में पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा विभाग आदि के कोरोना वारियर्स अपनी सेवाएं आमजन को दे रहे हैं। कुछ कोरोना वारियर्स ऐसे भी है, जिनका कार्य लोगों को नजर नहीं आता है, लेकिन उनकी सेवाएं अहम होती है। ऐसे ही कोरोना वारियर्स हलवाइयों ने 60 दिनों तक निशुल्क सेवा देकर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए खाना तैयार करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। ऐसे कोरोना वारियर्स का मंगलवार को बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन इंदिरापुरम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने फूलों की माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लॉकडाउन में गरीबों व जरूरतमंद लोगों को भोजन की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ‘निशुल्क कान्हा की रसोईÓ बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन इंदिरापुरम ने रसोई शुरू की। पिछले 60 दिनों से लगातार लॉक डाउन की स्थिति में कान्हा की रसोई द्वारा प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जाता है। राजीव शर्मा ने बताया कि यह कोरोना योद्धा (हलवाई) प्रतिदिन 11 बजे रात में सोकर सुबह 5 बजे उठकर अपनी टीम के साथ भोजन बनाना शुरू कर देते थे। जो कि बिना नींद पूरी किए पिछले 60 दिनों से लगातार काम कर रहें है। जिसकी हौसले की वजह से कान्हा की रसोई का संचालन सुचारू रूप से निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ। जिसमें इन सभी का भी बहुत ही बड़ा योगदान है। इनके बिना योगदान के यह कार्य सम्पन्न नही हो सकता था। दो माह से अधिक समय तक उक्त हलवाइयों ने रसोई में अपनी सेवाएं देकर गरीबों के लिए खाना तैयार किया। उन्होने बताया कान्हा की रसोई से सुबह-शाम हजारों मजदूर, जरूरतमंद परिवार को प्रतिदिन राशन, भोजन के पैकेट वितरित किया जाता है, जो कि लाखों लोगों को बांटा जा चुका है। इस पुनीत कार्य में राजीव, चंद्रभान राजू, अखिलेश, पवन, अनीता, ममता, ज्ञानवती, रेखा, राजश्री व रुचि आदि ने अपना सहयोग दिया।