गुलावठी पुलिस ने ई-रिक्शा लूट और हत्या की दो घटनाओं में सलिप्त तीन हत्यारोपी किये गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। गुलावठी पुलिस ने थाना गुलावठी व कोतवाली देहात क्षेत्रों में घटित ई-रिक्शा/बैटरी लूट एवं हत्या की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर दो अवैध तंमचे कारतूस, छुरी, एक मोटर साईकिल व लूटा गया मृतक का मोबाईल व ई-रिक्शा मय बैटरी, 02 अन्य बैटरी बरामद करने का दावा किया है। बताया जाता है कि दिनांक 25.07.2021 को थाना गुलावठी क्षेत्रांतर्गत ग्राम छपरावत रेलवे स्टेशन के पास मुख्य जीटी रोड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था l

जिसकी शिनाख्त ई-रिक्शा चालक लोकेश (30वर्ष) पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मौहल्ला नई बस्ती सुदामापुरी कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई थी। मृतक की मां कृष्णा देवी की तहरीर पर थाना गुलावठी पर मु0अ0सं0-543/2021 अन्तर्गत धारा 394,304 बनाम इदरीश मेवाती पुत्र कमल खां, समीर उर्फ समीका पुत्र इदरीश निवासीगण ग्राम मुकेरा थाना सलेमपुर बुलन्दशहर व नईमुद्दीन उर्फ नम्मू पुत्र यासीन मेवाती निवासी भमरा थाना गुलावठी बुलन्दशहर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।


एसएसपी ने बताया कि उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसपी सिटी सुरेन्द्रनाथ तिवारी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद नम्रता श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी जितेन्द्र कुमार सिंह को निर्देशित किया गया था। दिनांक 30.07.21 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक गुलावठी मय पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर भमरा मोड़ सिकन्द्राबाद रोड़ से घटना में संलिप्त उक्त तीनों अभियुक्तों को दो तंमचे, कारतूस, छुरी, एक मोटर साईकिल व लूटा गया मृतक का ई-रिक्शा मय बैटरी व मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पता इदरीश मेवाती पुत्र कमल खां समीर उर्फ समीका पुत्र मेवाती निवासीगण ग्राम मुकेरा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर एवं नईमुद्दीन उर्फ नम्मू पुत्र यासीन मेवाती निवासी भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर बताया। उक्त घटना की विवेचना/कार्यवाही एवं पूछताछ से ज्ञात हुआ कि मृतक लोकेश ई-रिक्शा चालक था ,जो कस्बा गुलावठी में किराये पर ई-रिक्शा चलाता था।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा दिनांक 25.07.21 को कस्बा गुलावठी शहीद स्मारक के पास से चालक लोकेश को 100 रूपये में किराये पर तय कर छपरावत के लिए चले थे तथा रास्ते में तीनों अभियुक्तों द्वारा चालक लोकेश के साथ शराब का सेवन किया तथा छपरावत के लिए जाते समय रास्तें में अभियुक्तों द्वारा लोकेश की ई-रिक्शा छीनी और छीना-छपटी में लोकेश सड़क किनारे पडी ईंट-पत्थरों पर सिर के बल गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी थी।

इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 05.09.2020 को कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत एक ई-रिक्शा चालक साहिल पुत्र छोटे निवासी 40फुटा रोड़ मौहल्ला आनन्द विहार अनूपशहर रोड़ थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर की ई-रिक्शा किराये पर ले जाकर सुतारी रजवाहा की पटरी पर चालक की हत्या कर शव को बम्बे में फेंककर उसकी ई-रिक्शा में लगी चारों बैटरियों को निकालकर ले गये थे ,जिनमें से दो बैटरियों को चलते फिरते कबाडी को बेचने की स्वीकारोक्ति की गयी है।

उक्त घटना के संबंध में कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-794/2020 अन्तर्गत धारा 302,201 पंजीकृत है। उक्त घटना से संबंधित शेष 02 बैटरी अभियुक्तों से थाना गुलावठी पुलिस द्वारा बरामद की गयी है। अभियुक्त समीर उर्फ समीका के विरूद्ध जनपद मेरठ के विभिन्न थानों में पांच अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त इदरीश के विरूद्ध मेरठ जनपद के विभिन्न थानों में तीन अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जितेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी एवं अन्य कर्मचारीगण शामिल रहे।