जालसाजी कर खाते से रुपए निकालने वाला दबोचा

IN8@ फिरोजपुर झिरका…..एक बुजुर्ग के खाते से 50 हजार रूपए फर्जी तरीके से निकालने ओर दूसरी बार भी इसी खाते से फर्जी आईडी पर हस्ताक्षर कर पैसे निकाल रहा था, लेकिन बैंक अधिकारी को उस व्यक्ति पर शक हुआ और पुलिस को बुलाने पर जालसाज की धोखाधड़ी सामने आ गई। आरोपित को पकडक़र पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपित की पहचान शहीद निवासी हवननगर थाना नगीना के रूप में बताते हुए उसपर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एचसी बलवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव पोल निवासी खुर्शीद पुत्र रहमत ने दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपित शहीद एक दिन बैंक कर्मचारी बनकर उसके घर आया और उससे आधार सहित अन्य कागज ले गया।

उसे इस बात का इल्म नहीं था कि जालसाज युवक उसके साथ धोखाधड़ी करने जा रहा था। पीडि़त ने बताया कि आरोपित ने फर्जी हस्ताक्षर और आधार कार्ड प्रस्तुत कर उसके पिता के खाते से पहले भी 50 रुपए निकाले गए है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित शुक्रवार को यहां के सिविल लाइन स्थित एक बैंक में रहमत निवासी पोल के खाते से 20 हजार रुपये निकालने पहुंचा । लेकिन बैंक अधिकारी को शक होने पर उससे पूछताछ की गई तो वो घबरा गया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित पर विभिन्न धाराओं में अभियोग अंकित कर उसका कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।