पात्रों को मिल रहा है योजनाओं का लाभः सुरेश राणा

  • कैबिनेट मंत्री ने गिनाई सरकार की योजनाएं
  • कृषक मेला व गोष्ठी में पात्रों को स्वीकृति पत्र व दो किसानों को टैªक्टर की चाबी सौंपी

दीपक वर्मा@शामली। किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को विकासखंड थानाभवन में कृषक मेला, गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी वहीं घर-घर शौचालय देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इस अवसर पर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व दो किसानों को टैªक्टर की चाबी सौंपी गयी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विकास खंड थानाभवन में किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत कृषक मेला, गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं गन्ना मंत्री सुरेश राणा द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी विभागों द्वारा जिनमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, दुग्ध, रेशम, गन्ना समाज कल्याण, वन विभाग, बैंक, पंचायती राज, सिंचाई, नलकूप, चिकित्सा, उद्योग, खादी ग्रामोद्योगक, मत्स्य, मंडी परिषद, भूमि संरक्षण एवं एनआरएलएम आदि द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट है कि किसानों से जुडी जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं वह सभी योजना एक छत के नीचे लायी जाए। उन्होंने कहा कि कई बार किसानों को जानकारी का अभाव होने के कारण योजना की पूर्ण जानकारी नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि पहले गांव में सीसी रोड नहीं होती थी लेकिन अब सभी जगह सीसी रोड बनी हुई है। यह सब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जलवा है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के 70 सालों में अगर किसी ने गरीब के बारे में सोचा है तो वह देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने न केवल गरीबों को कई कल्याणकारी योजनाओं का तोहफा दिया बल्कि घर-घर शौचालय देकर ऐतिहासिक काम किया है। जहां लाकडाउन में अन्य राज्यों में चीनी मिलें बंद हो गयी थी, ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश में चीनी मिलें बंद नहीं हुई। भाजपा सरकार में गांव-गांव में बिजली पहुंच रही है। शासन की मंशा के अनुसार पात्रों को लाभ मिल रहा है, कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसान देवता है, बहन देवता है इनका भला जरूर करो। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में थानाभवन में डिग्री कालेज का भी शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद किसानों से सहफसली और वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर अपनी आय बढाने की अपील की। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जनपद में विकासखंड वार जो किसान कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है उसका उद्देश्य सभी योजनाओं का किसानांे को लाभ मिले, इसके लिए किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति एवं दो किसानों यारपुर निवासी धर्मेन्द्र व उमरपुर निवासी लीलू रेशपाल को टैªक्टर की चाबी सौंपकर सम्मानित किया। मौके पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, उप कृषि निदेशक शिवकुमार केसरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा. हरित, पशु चिकित्साधिकारी यशवंत सिंह, जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर समेत किसान व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।