फरीदाबाद में 190 नए संक्रमित, 158 हुए ठीक

IN8@फरीदाबाद….. जिले में पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या कम हो रही हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 190 नए कोरोना संकमण के मामलों की पुष्टि की है। वहीं 158 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 24287 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 23095 लोग ठीक हुए है। इसके अलावा 244 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के सकिय मामलों की संख्या बढक़र 948 हो गई है। इनमें से 295 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन और 653 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 44 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से आठ मरीज वेंटिलेटर पर हैं। नए संक्रमितों की संख्या बढऩे से रिकवरी रेट घटकर 95.1 फीसद हो गया है।