राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने मिशन-शक्ति के अन्तर्गत लगाई जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल

बुलन्दशहर : महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, एवं स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज पहासू, ब्लॉक पहासू, तहसील शिकारपुर, बुलन्दशहर में सुषमा सिंह राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्षए राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जन जागरूकता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया |

उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपाध्यक्ष सुषमा सिंह को बुके देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी बालिकाओं, महिलाओं, को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के विषय में जानकारी दी गई |

कन्या सुमंगला की 06 श्रेणी एवम पात्रता की जानकारी दी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम, निराश्रित महिला पेंशन, आयुष्मान योजना, और माननीय आयोग के व्हाट्सएप नम्बर की जानकारी दी गई उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा महिला आयोग का महत्व बताया गया कि महिला आयोग बेटी के जन्म से पूरे जीवन बेटियों के अधिकारों के लिए है |

बच्चियों का गर्भ परीक्षण कराना तथा भ्रूण हत्या को रोकने पर सभी को आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया कन्या सुमंगला का लाभ लेने हेतु पात्र अभ्यर्थी आवेदन करें। बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता संदेश भी दिया तथा शिकायत करने हेतु हेल्प लाइन नम्बर 181, 1090, 112 आदि की जानकारी दी गई। सभी पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना कन्या सुमंगला, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा अवस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक अनुदान की जानकारी दी |

उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं, पुरुषों, बालिकाओं, एवम सभी पदाधिकारीगणों को बाल विवाह न होने देने के लिए शपथ ग्रहण कराकर वचन बद्ध किया इसके पश्चात उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा मासिक धर्म, हाइजीन पर बालिकाओं को जागरूक किया तथा चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो का संदेश देते हुए सभी बालिकाओं और महिलाओं एवम पुरुष स्टॉफ को सेनेटरी पैड का वितरण किया उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा बालिकाओं को संदेश दिया गया कि मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं है यह प्रकृति का नियम है।

सभी बालिकाओं को इन दिनों में विशेष स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपाध्यक्ष सुषमा सिंह का आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं बालिकाओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।