लोकनिर्माण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उतर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन शिकारपुर एसडीएम, को दिया

सुरेन्द्र सिंह भाटी शिकारपुर-जहांगीराबाद सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य व किसानों सम्बन्धी आदि मांगो को लेकर एक पद यात्रा गांव चांदौक से शुरू हुई जो गांव जखेता, कुतुबपुर, तेयबपुर, मानपुर, शेखपुर, से जहांगीराबाद चुंगी पर समाप्त हुई भगवंत सिंह उर्फ पिंटू प्रमुख पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाज वादी पार्टी के नेतृत्व में किसानों कार्यकर्ताओं द्वारा लोकनिर्माण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उतर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन शिकारपुर एसडीएम, को दिया गया।

जिसमें मांग की गई थी बेमौसम बारिश के कारण अन्नदाता की पूरी फसल नष्ट हो गई है जिसमें समय अनुसार फसल दवाना आलू सरसों है अतः आलू ₹10000 प्रति बीघा धान ₹6000 बीघा सरसों ₹2000 बीघा का मुआवजा मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाए, व दूसरा ज्ञापन अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बुलन्दशहर को संबोधित एसडीएम को दिया गया जिसमें मांग की गई थी औरंगाबाद चांदोक ड्रॉइंग चेंज करके गांव की सड़क सीसी रोड के दोनों तरफ टेल लगाई जाए तथा दोनों तरफ नाले बने, टेल की लंबाई दो मीटर हो, गांव में दो पुलिया ब्रिज कलेसिफिकेशन के अनुसार बने नाल जो बने उनका लेवल पुलिया में पानी का निकास बेहतर होना चाहिए।

खुर्जा से चांदोक चौराहे तक डबल कोट दुराया हॉट मिक्स बनाया जाए, गांव की जो सीसी रोड तीन टुकड़ों में बनी हुई है जो काफी गहरी है उन्हें दोबारा तोड़ कर लेवल में बनाया जाए, चांदोक चौराहे से शिकारपुर चुंगी तक यानी 13.5 किलोमीटर तक के लिए 21.5 करोड़ रूपया शासन द्वारा मंजूर किया गया है जबकि नोडल अधिकारी व ठेकेदार द्वारा बताया गया कि केवल दस करोड ही प्राप्त हुआ है, सड़क बनाने से पहले दोनों टूटी पुलिया बनाई जाए, ज्ञापन देने में ऋषि कुमार जखेता, कुलदीप चौधरी, गुड्डू पंडित पूर्व विधायक, सोनू पंडित, तेजवीर शर्मा, सोनू सैनी, आदि मौजूद रहे ।