सख्ती: सरकार ने सोशल मीडिया से हटवाए 100 पोस्ट, बोली- कोरोना पर दे रहे थे झूठी जानकारी

IN8@कोरोना महामारी की दूसरी लहर से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इस वक्त त्रस्त है लेकिन संकट के इस दौर में देश में सोशल मीडिया पर फर्जी और गलत खबरों की बाढ़ आ गई है। पुरानी खबरों और पुरानी तस्वीरों को कोरोना बीमारी से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में 100 से ज्यादा पोस्ट हटवा दिए हैं। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को 100 से ज्यादा पोस्ट हटाने का निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना पर इन सभी के पोस्ट सच्चाई से हटकर परोसे जा रहे थे। 


बता दें कि पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी से संबंधित पुरानी सूचनाओं, फर्जी खबरों, गलत तस्वीरों और आंकड़ों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। जिस पर सरकार की नजर पड़ी और तत्काल प्रभाव से करीब 100 पोस्टों को डिलीट करवाया गया। मंत्रालय ने लोगों तक फर्जी सूचना और गलत आंकड़े न पहुंचने देने के लिए यह कदम उठाया है। मंत्रालय का कहना है कि कोरोना पर कुछ सोशल यूजर्स गलत सूचनाएं दे रहे थे जिससे भ्रम की स्थिति बन रही थी। इसे देखते हुए कुछ पोस्ट हटवाए गए हैं।