सेल्फी विद डॉटर अभियान ने बेटियों को सामाजिक रूप से किया मजबूत: इंद्रजीत

गुरुग्राम,सतबीर भारद्वाज, (पंजाब केसरी ): केंद्रीय सांख्यकी एंड कार्यक्रम क्रियान्यवन नीति आयोग राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि सेल्फी विद डॉटर अभियान ने बेटियों अथवा महिलाओं को न केवल सामाजिक रूप से मजबूत किया है बल्कि आज बेटियों के समाज में उचित मान सम्मान देने का अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है । राव इंद्रजीत सिंह आज सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन के तरफ से आयोजित छठे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर आयोजित भारत-नेपाल साउथ एशिया रीजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राव इंद्रजीत सिंह देश के पहले ऐसे राजनेता है जिन्होंने अपनी बेटी को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है। राव इंद्रजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा से की थी। इसी दौरान हरियाणा से ही शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान आज भारत और पड़ोसी देशों में सबसे प्रचारित अभियान बन चुका है। राव इंद्रजीत ने कहा कि मोदी सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने कानूनों में संशोधन करके बेटियों को पिता की संपत्ति में वारिस बनाया। भारत में महिला सशक्तिकरण के नए आया न स्थापित करने में सुनील जागलान व सेल्फ़ी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन का सबसे ज़्यादा योगदान हैं ।