IN8@ नई दिल्ली : अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट मे पेंशन और वेतन की दो याचिका चल रही हैं | साथ ही वेतन और पेंशन के मुद्दे पर लगभग 10 केस उच्च न्यायालय में चल रहे हैं परन्तु दिल्ली उच्च न्यायालय भी कर्मचारियों को वेतन दिलाने में कोई ठोस फैसला नही दे पाया ।
पिछली सुनवाई पर दिल्ली हाई कोर्ट के निराशाजनक रवैये और शिक्षकों की समस्याओं और पेंशन की समस्या को देखते हुए अखिल दिल्ली प्राथमिक शिक्षक संघ माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है ।संघ ने याचिका संख्या WPC3833/2020और WPC5033/2020 दोनो का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया है ।
ADPSS समस्त शिक्षक समाज के सहयोग से उम्मीद करता है जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट में इस विषय पर सुनवाई होगी और हमें इस नकारा निगम और दिल्ली सरकार के शोषण से मुक्ति मिले ।