IN8@पुन्हाना….पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देशानुसार अवैध असला के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी शहर पुन्हाना सहायक उप-निरीक्षक भरत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट, अवैध हथियार रखने, हत्या के प्रयास, डकैती व अन्य प्रकार की संगीन आधा दर्जन वारदातों में वांछित आदतन अपराधी आजम निवासी पेमाखेड़ा को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक उप-निरीक्षक भरत सिंह, पुलिस चौकी शहर पुन्हाना के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्तचर द्वारा सुचना मिली की आजम पुत्र ईबरा निवासी पेमाखेड़ा थाना पुन्हाना जिला नूंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है।आज भी अवैध हथियार को पुन्हाना बाजार में लहराता हुआ जमालगढ़ रोड़ पुन्हाना की तरफ आ रहा है । जिस सुचना पर प्रधान सिपाही मंजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर द्वारा बताये अनुसार नाकाबंदी करके आजम उपरोक्त को गिऱफ्तार करके उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया ।
जिस संबध में आरोपी आजम उपरोक्त के खिलाफ संबधित धाराओं में थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके मुकदमा में आरोपी आजम उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार करके मुकदमा के संबध में गहनता से पुछताछ की गई । जो पुछताछ पर आरोपी आजम उपरोक्त के खिलाफ उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त थाना बिच्छौर जिला नूंह में लूट, अवैध हथियार रखने, हत्या के प्रयास, डकैती व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज पाये गये । आरोपी आजम उपरोक्त का नियमानुसार कोविड-19 टैस्ट कराकर रिपोर्ट आने उपरांत उसे अदालत में पेश किया जायेगा ।