IN8@गुरुग्राम…. पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में ऑर्डर पर लग्जरी कार चोरी कर नागालैंड में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-10 ने दिल्ली-एनसीआर से कार चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया और नागालैंड में फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की कार खरीदने वाले मास्टर माइंड व सरगना को नागालैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में चोरी की 9 वारदातों को खुलासा किया है। चोर दिल्ली-एनसीआर से ऑन डिमांड इनोवा और फॉर्च्यूनर कार को चोरी करते थे। नागालैंड के आरोपी को पांच लाख में बेच देते थे। यहां पर आरोपी पिछले दो साल से सक्रिय थे। इन दो साल में आरोपी लगभग सौ से ज्यादा गाडि़यों को चोरी कर बेच चुके हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी गांव प्याऊ माजरा, थाना नारनौंद, जिला हिसार और जलाल निवासी गाजियाबाद उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं नागालैंड में चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले कीखेतो निवासी जिला दीमापुर, नागालैंड के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को आठ दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पुलिस ने दो फॉर्च्यूनर नागालैंड से बरामद की गई।
कारों के फर्जी दस्तावेज करते हैं तैयार:एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कारों को चोरी करने के बाद वह कुछ दिन लिए छुपा देते है। उसके बाद नागालैंड के कीखेतो से संपर्क करते थे। कीखेतो नागालैंड से चोरी की कार के फर्जी कागजात और नंबरप्लेट तैयार कर उनके पास भेजता था।
उसके बाद रोड से यह लोग कार को लेकर नागालैंड में देते थे। एक कार के वह पांच लाख रुपये लेते थे। उसके बाद कीखेतो लग्जरी कार को 10 से 20 लाख में बेच देता था। पिछले कई सालों से वह कारोबार कर रहा है। आरोपी नई लग्जरी गाडिय़ों को 60 से 70 फीसदी सस्ती बेच देते थे।
आरोपियों से किया सामान बरामद:पुलिस ने आरोपियों से दो नंबर प्लेट, एक डिवाइस टैब (गाड़ियों को अनलॉक करने में प्रयोग की जाने वाली डिवाइस), तीन सॉकेट, एक लीड, एक प्लेट इंस्ट्रूमेंट, एक डिवाइस अमूलेटर, एक मास्टर चाबी बरामद की। जिस डिवाइस (टैब) का प्रयोग करके गाड़ी अनलॉक करते है। उसकी कीमत दो लाख रुपये है।