- चेकिंग न होने व पुलिसकर्मियों के गायब मिलने पर भडके एसपी
- पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार, लाॅक डाउन का सख्ती से पालन के निर्देश
दीपक वर्मा@ शामली। शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से लाॅक डाउन के बावजूद भी लोगों को बेधडक सडकों पर घूमता देखकर एसपी विनीत जायसवाल भडक गए। शनिवार को निरीक्षण को पहुंचे एसपी को शहर में पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही नजर आयी जिसके बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को कडी फटकार लगाते हुए सख्ती से लाॅक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। एसपी की फटकार के बाद पुलिसकर्मी नींद से जागे और चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को धडाधड चालान काटे।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण व संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को पूर्ण रूप से लाॅकडाउन घोषित किया गया है लेकिन पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही व उदासीनता के चलते लोग बेधडक वाहन लेकर सडकों पर घूम रहे हैं। शनिवार को एसपी विनीत जायसवाल ने शहर में लाॅकडाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को बिना वजह सडकों पर घूमता देखकर व कई जगह पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से गायब देखकर एसपी का गुस्सा भडक गया। विजय चैंक पर एक पुलिसकर्मी के ड्यूटी से गायब मिलने पर एसपी ने कडी नाराजगी जतायी, इसी बीच पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जिसे एसपी ने जमकर फटकार लगायी तथा कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी। एसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्ती से लाॅक डाउन का पालन कराने की कडी हिदायत दी। इसके बाद एसपी ने फव्वारा चैंक, सुभाष चैंक व गुरुद्वारा तिराहे का भी निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों को लाॅक डाउन में बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। एसपी ने खुद भी चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहन सवारों को रोककर उनसे कडाई से पूछताछ की तथा कारण न बताने पर उनके चालान काटकर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। एसपी की कडी फटकार के बाद पुलिसकर्मियों की नींद खुली और उन्होंने चेकिंग अभियान चलाकर धडाधड वाहन सवारों के चालान काटे। पुलिस ने गुरुद्वारा तिराहा, धीमानपुरा रेलवे फाटक, भिक्की मोड, सुभाष चैंक, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर पुलिसकर्मियों ने बिना कारण सडक पर घूम रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें फटकार लगाते हुए चालान काटे। वहीं कई कार सवारांे केा भी जमकर हडकाया। पुलिस ने पैदल घूमने वालों को भी जमकर फटकार लगाते हुए घरों पर ही रहने की हिदायत दी।