ऑक्सीजन का प्लांट समेत 250 बेड का सरकारी अस्पताल बनाने की मांग


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सिकंदराबाद। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को सौपा।जिसमे सिकंदराबाद में ऑक्सीजन प्लांट समेत 250 बेड का सरकारी अस्पताल कोविड-19 की समस्त सुविधाओं के साथ खोले जाना शामिल रहा।जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी का सही से उपचार न मिलने के कारण सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता भयभीत है।

जिसके लिए शासन प्रशासन को आगे आकर क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ कोविड-19 की समस्त सुविधाओं समेत अति शीघ्र 250 बेड का सरकारी अस्पताल खोला जाना चाहिए।जिसके लिए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा हर संभव मदद करने का भी भरोसा प्रशासन को देने का वायदा किया गया है। जिसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने दी है।