ककोड़ कोतवाली के दो दरोगा और 6 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के ककोड़ में बिना परमिशन चल रहा था पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों का अवैध रूप से कटान। एसएसपी ने सीओ से गोपनीय ढंग से कराई थी जाच पड़ताल।जिसमे पुलिस की शह पर चल रहा था वाहनों का अवैध कटान।


एसएसपी ने वाहनों के अवैध कटान में शामिल ककोड़ थाना क्षेत्र के दो दरोगा और 06 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर।दरोगा और सिपाहियों का वाहन माफियाओं से थी मिलीभगत।

एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कम्प, सीओ सिकन्द्राबाद की जांच के आधार पर की गई दरोगा और सिपाहियों पर कार्रवाई।