बनभौरी माता के दर्शन कर घर लौट रहा था परिवार
हिसार…. सिसाय गांव में रविवार दोपहर दर्दनाक सडक़ हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव में साला डेरी के निकट चौराहे पर ये हादसा हुआ। बाइक सवार परिवार चौराहे को पार कर रहा था। इसी दौरान दूसरी तरफ आ रहे कैंटर व बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए व बाइक सवार सिसाय गांव निवासी सूरजमल व अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरजमल की पत्नी राजबाला को राहगीरों ने हिसार जिले के हांसी के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों ने बताया कि सूरजमल रविवार को सूरजमल अपनी पत्नी राजबाला व बेटे अंकुश के साथ बनभौरी माता के मंदिर में पूजा करने बाइक पर गया था। मंदिर से वापिस आते वक्त सिसाय गांव के पास एक कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया कि सूरजभान के दो बच्चे हैं व सबसे छोटी बेटी है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घायल राजबाला की गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने हिसार रेफर कर दिया था।