प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जिले में संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,वहीं,जिले में कोरोना संक्रमित 36 लोगों की मौत भी हो गई है। हालांकि जिले में मृतकों की संख्या का आंकड़ा ज्यादा है,मगर स्वास्थ्य विभाग ने 36 मृतकों की पुष्टि की है। वहीं,शुक्रवार को जिले में 35 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। इनमें 20 प्राइवेट लैब और 15 सरकारी लैब की जांच रिपोर्ट आई हैं। इनमें मोदीनगर, मुरादनगर, खोड़ा, राजेंद्र नगर,करहेड़ा, गौशाला फाटक, बेगमाबाद, डासना,वैशाली,हिंडन विहार और इंदिरापुरम के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं। इनमें 8 महिलाएं शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा-792 तक पहुंच गया हैं। जिले में वर्तमान में कोरोना के 302 का उपचार अस्पताल में चल रहा हैं। वहीं,गुरूवार को देर रात में आई रिपोर्ट 39 मरीजों की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमित रोजाना मरीजों के मिलने और मौत होने की वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या भी 56 तक पहुंच गई है। मगर स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से महिला-पुरूष को मिलाकर कुल 36 की मौत की पुष्टि की है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को जिले में नए 35 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा-792 तक पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमित इन मरीजों को जिला संयुक्त अस्पताल और राजेंद्रनगर स्थित ईएसआई अस्पताल भर्ती कराया गया हैं। कोरोना को मात देने वाले अब तक 419 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। वहीं,325 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 419 तक हो गई है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 302 तक पहुंच गई हैं। गुरूवार को 6 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
Related Posts

लोकसभा चुनाव में दिल्ली व हरियाणा की शराब ने 47 शराब तस्करों पहुंचाया जेल, आबकारी अधिकारी की सख्ती के आगे नतमस्तक हुए माफिया
गाजियाबाद। लोकसभा के चुनावी समर में गाजियाबाद के आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई का प्रदर्शन करते हुए करीब 4 दर्जन…

लोनी में कोरोना संक्रमित से आहत होकर लगाई फांसी
संक्रमित मरीज-1129 पहुंचा आंकड़ा-जिले में 14589 की आ चुकी निगेटिव रिपोर्ट,लैब को भेजे गए 510 सैंपल प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना…

शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी विभाग की सख्ती, तस्करों के खिलाफ छापेमारी
गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रतर्वन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम…