गुटखा की कालाबाजारी चरम सीमा

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : ड़िबाई गुटखा की कालाबाजारी करने वालें होल सेलरों पर डिस्ट्रीब्यूटरों ने लगाया आरोप होल सेलर गुटखा का स्टॉक कर रहे हैं जमा जिससे रिटेलरों को करना पड़ रहा है भारी परेशानी का सामना रिटेलर अपनी आमदनी के चक्कर में बढे दामों में खरीद रहे हैं गुटखा गुटखा की कालाबाजारी चरम सीमा पर हो रहीं है लेकिन किसी भी अधिकारी ने कार्यवाही नहीं की|

बाजार में मीडिया ने दुकानदारों से बातचीत की जिसमें गोदामों में स्टांक होनी की खबर सामने आई होल सेलरों ने गोदामों से हटा कर गुटखा की जमाखोरी करनी शुरू कर दी है रिटेलरों ने भी गुटखा महंगा बेचना शुरू कर दिया है गुटखा के अलावा खैनी, सिगरेट, बीड़ी भी बाजार में ब्लैक में बेची जा रही है जबकि किसी भी सामान को ब्लैक में बेचना कानूनी तौर पर जुर्म है लेकिन मादक पदार्थों से निर्मित सामान पर अधिकारी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं |

यह एक बड़ा सवाल है होल सेलरों की बैखौफ अन्दाज से प्रतीत होता है जैसे गुटखा की कालाबाजारी की छूट मिल गई है अब देखना होगा कि जमाखोरों व कालाबाजारी करने वाले डिस्टिब्रूटर व होल सेलरों पर क्या कार्यवाही होती है या गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, की कालाबाजारी की अन्देखी होती रहेगी|

तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन कब करेगा गुटखा कारोबारियों पर कार्रवाई गुटखा कारोबारियों का धंधा कालाबाजारी से चल रहा है ।