सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिलाधिकारी बुलंदशहर को दिए प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रधान इश्क मोहम्मद करा रहे पोखर की जमीन पर अपना मकान निर्माण और अपने पूरे परिवार का करा चुके हैं। मकान निर्माण।
बता दें की तहसील सदर बुलंदशहर के गांव दौलतगढ़ की पोखर की जमीन 7 बीघा रकबे की है। शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि लेखपाल पन्नालाल ने मौजूदा प्रधान इसाक मोहम्मद से मिलकर पोखर की जमीन के पुराने नक्शे को धूमिल करके पोखर के 7 बीघा रकबे जमीन को।
नए नक्शे में मात्र एक कुंड बराबर जगह ही जमीन दिखाया है।पोखर की जमीन पर चल रहें अवैध निर्माण को रोकने एव भु माफियो पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवेदक प्रमोद कुमार एव अख्तर खान ने ज़िला अधिकारी बुलंदशहर से गुहार लगाई है कि लेखापाल की सह पर हो रहा है पोखर पर अवैध मकान के निर्माण। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि लेखपाल आवेदकों को फ़ोन करके प्रार्थना पत्र वापिस लेने के लिए भी दबाव बना रहे हैं ।
ज़िला अधिकारी ने पोखर पर चल रहे अवैध मकान के निर्माण को रोकने एव भु माफियो पर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के अप जिला अधिकारी को दिए आदेश।