सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर मे अकेली किशोरी को देख युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। मंगलवार की शाम क्षेत्र के गांव में एक किशोरी अपने घर में अकेली बैठी थी। परिजन काम से गए हुए थे।
बताया जाता है कि इसी दौरान एक युवक घर में घुस आया और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। परिजनों की सुनने पर किशोरी ने आपबीती सुनाई ।
परिजन किशोरी को कोतवाली लेकर पहुंचे।आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।