दीपक वर्मा@ शामली। कोतवाली पुलिस ने कैराना रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया के निकट से चोरी की बैटरी, मोबाइल फोन व एक चाकू सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बीती रात कैराना रोड स्थित ऐरटी रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक युवक प्लास्टिक का बोरा ले जाते दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह जंगल की ओर भाग खडा हुआ। पीछा करने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक बैटरा, मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश लुहार निवासी हींगोखेडी कंडेला थाना कैराना बताया। आरोपी ने बताया कि उसने उक्त बैटरा व मोबाइल फोन मंगल एंटरप्राइजेज से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 लोगों फुरकान पुत्र शहीद निवासी गुलशननगर, साजिद पुत्र युनूस, शाहनवाज पुत्र मेहंदी हसन, शकील पुत्र शौकत निवासी कसेरवा, राजू तायल पुत्र धर्मपाल निवासी दयानंदनगर व रामचरण पुत्र वीरसिंह निवासी गांव खेडीकरमू का शांतिभंग में चालान किया है।
Related Posts

हाईस्कूल में राहुल, इंटरमीडिएट में अभय गिरी गोस्वामी जिले में टाॅपर
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शामली व हिन्दू इंटर कालेज कांधला का दबदबाराहुल ने…

साप्ताहिक बंदी के बावजूद धडल्ले से फल बेचते रहे ठेली वाले
पुलिसकर्मी भी बने रहे मूकदर्शक, ठेलियों पर लगी रही भीड दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के…

लायंस क्लब क्राउन ने कराया सैनेटाइजर का छिडकाव
सार्वजनिक स्थलों व गली मौहल्लों में भी होगा छिडकाव दीपक वर्मा@शामली। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव…