दीपक वर्मा@ शामली। कोतवाली पुलिस ने कैराना रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया के निकट से चोरी की बैटरी, मोबाइल फोन व एक चाकू सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बीती रात कैराना रोड स्थित ऐरटी रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक युवक प्लास्टिक का बोरा ले जाते दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह जंगल की ओर भाग खडा हुआ। पीछा करने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक बैटरा, मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश लुहार निवासी हींगोखेडी कंडेला थाना कैराना बताया। आरोपी ने बताया कि उसने उक्त बैटरा व मोबाइल फोन मंगल एंटरप्राइजेज से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 6 लोगों फुरकान पुत्र शहीद निवासी गुलशननगर, साजिद पुत्र युनूस, शाहनवाज पुत्र मेहंदी हसन, शकील पुत्र शौकत निवासी कसेरवा, राजू तायल पुत्र धर्मपाल निवासी दयानंदनगर व रामचरण पुत्र वीरसिंह निवासी गांव खेडीकरमू का शांतिभंग में चालान किया है।
Related Posts

तथाकथित पत्रकार-बैंक प्रतिनिधि के खिलाफ म्युनिसिपल कमिश्रर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। नगर निगम से शहर में विभिन्न स्थानों पर 580 होर्डिंग लगाने और विज्ञापन कार्य की अनुमति नहीं…

सामाजिक दायित्व भी निभाने हैं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ: जैन
संवाददाता @ सोनीपत । पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में…

बैंक-डाकघर खुलने पर उमड़ी भीड़
संवाददाता@ कैराना। बीते चार अगस्त को नगर के पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत आॅडिटर कोरोना पॉजिटिव निकला था, जिसके उपचार…