सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर – चोला चौकी के गांव गंगरोल निवासी सत्यपाल सिंह ने अपनी बेटी पूजा की शादी हिन्दू रीती रिबाज के साथ करीब 8 महीने पहले अपनी हैसियत के मुकाबले खूब दान दहेज़ से सूरजपुर निवासी मनीष के साथ की थी पूजा के पिता सत्यपाल ने बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी में दहेज में कार व अन्य दान दहेज़ सोने चांदी के आभुसड़ सहित करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे मगर उसका पति शराब पीकर आए दिन मेरी बेटी पूजा के साथ मारपीट करता रहता है और ₹500000 रूपये नगद मांग कर रहा है की अपने बाप से रूपये लाकर मुझे दे उसने मना किया कि मेरे पिता की हैसियत नहीं है की आपको और 500000 रूपये दे सके इसी बात से नाराज होकर उसके पति न रात उसको घर में बंद कर खूब मारा पीटा और ऊपर लोहे की गिरिल से लटका दिया मेरी बेटी के शोर मचाने पर पड़ोसी भाग कर आए और उन्होंने शोर मचाया जब वह उसको मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भागा और गांव वालों ने बेटी की जान बचाई उसके बाद मेरी बेटी ने फ़ोन से हमको सूचना जिसके बाद हम बेटी के पास सूरजपुर पहुंचे और अपनी बेटी को घर गंगरोल ले आये और आज सुबह पूजा के पति मनीष के खिलाफ चोला चौकी पुलिस से मनीष के खिलाफ सख्त कार्यबाही करने के लिए लिखित शिकायत की हैं
Related Posts

राशनडीलर पर कम राशन देने का आरोप
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के चोला। चौकी के गांव नंगला इलाहाबाद निवासी मंजू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया…

जाम के झाम में उलझा रहा शहर, आम जनजीवन भी हो रहा प्रभावित
दीपक वर्मा@ शामली। सोमवार को शहर के बाजारों में उमडी भीड के कारण जाम के हालात बने रहे। भीषण जाम…

प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों के लिए आए राशन को डीलरों ने डकारा
आधारकार्ड किसी का मोबाइल नम्बर किसी का लेकर किया राशन घोटाला अलग-अलग नाम से 4 दुकाने लेकर कर रहा था…