जयंत चौधरी बोले किसान बैल और आवारा पशु से परेशान, केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की जाये

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जनपद के गांव पीपाला में राष्ट्रीय जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, सविता सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, ठाकुर सुनील सिंह वरिष्ठ नेता लोकदल, पीके चौधरी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर विधानसभा, सुनील चरोरा जिला पंचायत सदस्य,आदि लोग उपस्थित रहे।

जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आवारा पशुओं के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं बैलों से किसान तंग आ चुका है पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री का फूल मालाओं से सम्मान हो रहा है देश को प्रभावित कर रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए साथ ही प्रदेश में पुलिस सुधार कार्यक्रम के तहत पुलिस भर्ती करने की उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में पुलिस सुधार के कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

साथ ही लघु किसानों को जो किसान सम्मान धनराशि ₹6000 दी जा रही है उसे बढ़ाकर ₹12000 साथ ही जिन पर भूमि कम है उन किसानों को को सम्मान धनराशि ₹15000 दिए जाने की घोषणा उन्होंने की।