IN8 गौतम बुद्धनगर (ग्रेटर नोएडा)जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सामाजिक संगठनों के माध्यम से एकत्रित करने शुरू किए उपकरण l जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए सामाजिक संगठनों के माध्यम से जेवर विधानसभा में स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतरीन बनने के लिए उपकरण एकत्रित करने प्रारंभ कर दिए हैं।

विधायक ने कहा कि मैं आभारी हूॅ यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह का, जिन्होंने जेवर विधानसभा क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए, आज दिनांक 20 मई 2021 को 25 सेमी फाउलर बेड, उन मरीजों की सहायतार्थ दिए, जिनका उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपयोग किया जाएगा l
इसी प्रकार न्यूयाॅक में रहने वाले निशांत गर्ग व श्रीमति राधिका श्राॅफ को धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ, जिन्होने इस आपदाकाल में जेवर क्षेत्र को मदद दिए जाने के लिए चुना तथा फिलिप्स कंपनी के 05 बडे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी जेवर विधानसभा के लिए भिजवाए हैं l

तथा ट्विटर पर एक वीडियो संदेश भी प्रेषित किया, जो उनकी सहृदयता को दर्शाता है।जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि ’’जिस तरीके से कोरोना महामारी ने मानव जाति को संक्रमित किया, उसे देखते हुए, भविष्य के लिए हमें तैयार रहना पडेगा और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना होगा।