सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर: तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जटापुर में कन्टेनमेन्ट जोन का स्थलीय करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम सदर द्वारा बताया गया कि इस गांव में 14 दिवस पूर्व एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था जो कोविड अस्पताल से वर्तमान में डिस्चार्ज हो चुका है तथा अब तक कोई अन्य नया केस नहीं पाया गया है। सीएमओ द्वारा बताया गया कि पाॅजिटिव पाये गये व्यक्ति के काॅन्टैक्ट में आये सभी लोगों की सेम्पलिंग करायी जा चुकी है।
मौके पर बैरिकेटिंग होना तथा तैनात पुलिसकर्मी मौके पर उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा गांव के स्थानीय निवासियों से कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के संबंध में एवं लाॅकडाउन के अनुपालन के संबंध में जानकारी भी ली गई।
ग्राम में छोटे बच्चों एवं कतिपय लोगों को मास्क वितरण भी किया गया। इस मौके पर सीएमओ डाॅ0 भवतोष शंखधर, नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, एसडीएम डाॅ0 सदानन्द गुप्ता, सीओ श्रीमती दीक्षा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।