जिलाधिकारी ने जनपद के ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये निर्देश

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जिला पेयजल स्वच्छता मिशन के अंतर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के चिन्हित किए गए 630 ग्रामों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रता से 630 गांवों को शुद्ध जल पेयजल मुहैया कराए जाने के लिए सूची उपलब्ध करायी जाए|

साथ ही कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वह अपना रोस्टर प्लान बना कर सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराए जिससे एसडीएम द्वारा सम्बन्धित ग्राम में बनने वाले जलाशय की भूमि हेतु लेखपाल के माध्यम से व्यवस्था शीघ्रता से करायी जा सके बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, डीडीओ एस.पी. मिश्र, अवर अभियंता लघु सिंचाई वी.पी. सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।