जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान का फीता काटकर किया शुभारंभ


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय में बनाये गए बूथ का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित नवजात बच्चों को पल्स पोलियो की दवा भी पिलायी गई।

इस अवसर पर सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जनपद में आज 1758 स्थायी बूथ एवं 127 ट्रांजिस्ट बूथ के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के चिन्हित 543399 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। आज पोलियो की दवा पिलाये जाने से छूटे बच्चों को अभियान के तहत दिनांक 21 मार्च से 25 मार्च तक घर-घर जाकर भी 1475 टीमों के द्वारा पल्स पोलियो की दवा पिलायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, सीएमएस महिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।