झोलाछाप डॉक्टरों पर फूटा हिन्दू युवा वाहनी के जिला प्रभारी का गुस्सा। जिलाधिकारी व सीएमओ से की शिकायत

सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी वीरेंद्र सैनी ने वीडियो बनाकर सोसल साइट पर किया वायरल। वायरल वीडियो में बताया की ककोड क्षेत्र में आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों के गलत ईलाज की वजह से मरीजों की मौतें हो रही हैं|

जिला प्रभारी ने जिलाधिकारी व सीएमओ को फोन पर जानकारी देकर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज से हो रही मौतों के बारे में जानकारी दी| और कहा की अगर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गयी तो इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा|

झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से हो रही मौत के लिए जिला प्रभारी ने दु:ख व्यक्त किया, और अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर के संचालकों द्वारा साठगाँठ कर अधिकारियों की आड़ में लोगों की जान से किया जा रहा है खिलवाड़। प्रभारी द्वारा मुख़्यमंत्री को शिकायत करने की दी चेतावनी|

आपको बताते चले की कुछ दिन पूर्व ककोड़ स्थित अवैध रूप से चल रहे एक निजी हॉस्पिटल पर ककोड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सही ईलाज ना होने व उसकी और तबियत ख़राब होने का आरोप लगाया था| और अपनी विडिओ को सोशल साइट पर वायरल कर आरोप लगाया था|

बाद में मामला कैसे रफा दफा हुआ वो अंधेरे में ही रह गया| वहीं कुछ दिनों बाद झाझर स्थित एक निजी हॉस्पिटल पर भी गलत इलाज करने की बजह से एक महिला की मौत होने का आरोप मृतक महिला के परिजनों ने लगाया था| और जमकर हंगामा किया था|

वही बीते कल झोलाछाप डॉक्टर का ककोड़ के चांगोली मोड़ स्थित अपने निजी क्लीनिक पर गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से गाँव रवानी बुर्ज निवासी छात्र प्रिंस उम्र 16 वर्ष की मौत हो गई थी| जिसकी शिकायत मृतक के पिता ने लिखित में एसएसपी महोदय बुलंदशहर से भी की थी|

इसी तरह जिले में जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटलों की वजह से कई मौते हो चुकी है|