टैंपो पलटने से इंटरव्यू देने जा रही महिला की मौत

IN8@पटौदी….मंगलवार की धुंध भरी सुबह में हेलीमंडी कुलाना रोड़ पर जाटोली कॉलेज के पास टोल नाके पर एक सवारी टेंपू पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई। कंपनी में नौकरी पर जा रही 12 महिलाओं को भी गंभीर चोट आई है। उन्हें गुरुग्राम अस्पताल में इलाज के लिए रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गहरी धुंध छाई हुई थी। प्रतिदिन की तरह एक कंपनी में नौकरी करने वाली महिलाएं टेंपू में सवार होकर हेलीमंडी से गांव लुहारी की और जा रही थी। जाटोली कॉलेज के पास टोल नाके पर अचानक सड़क पर कुत्तों का झुंड आ गया और टेंपो चालक का नियंत्रण खो गया जिससे टेंपो पलट गया।

अचानक हुए इस हादसे में टोड़ापुर निवासी संगीता पत्नी पवन की मौत हो गई। जबकि अन्य महिलाओं को काफी गम्भीर चोट आई। लोगों ने आनन फानन में पटौदी के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें गुरुग्राम अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। पटौदी पुलिस थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि 12 महिलाएं घायल व एक महिला संगीता की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई कर दी है।