सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा सूरजमल जटिया हाॅस्पिटल कोविड़ एल-2 खुर्जा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर में कोविड़ मरीज एवं उपचार कराने आये व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए।
शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित कोविड़ अस्पतालों में कोविड़ मरीजों हेतु समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए डीएम एवं एसएसपी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोविड एल-2 अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन आपूर्ति, बैड, दवा, स्वास्थ्य उपकरण एवं अन्य कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा की गईl
अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटीलेटर बैड, दवा, आदि समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाये इसके अतिरिक्त चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए समुचित उपचार दिया जायेl
साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया जाये उन्होंने कहा कि मरीजों को दिये जा रहे उपचार एवं स्वास्थ्य के सम्बन्ध में उनके परिजनों को भी जानकारी दी जाये ।