सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर की लालकुआँ स्थित बालमुकंद की धर्मशाला में तराजू बाट मोहर लगाने का कार्य का आज अंतिम दिन, मोहर नहीं लगवाने वाले दुकानदार चिन्हित होगी कार्रवाई बोले अधिकारी। नगर की लालकुआं स्थित बालमुकुंद धर्मशाला मे बीते दिनों से माप तोल अधिकारियों द्वारा तराजू बाँट व इलेक्ट्रॉनिक कांटो पर मोहर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
माप तोल अधिकारी शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि मोहर लगाने का आज शुक्रवार को अंतिम दिन है जो कि देर रात तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक नगर में लगभग 190 दुकानदारों ने अपने कांटे बांट पर मोहर लगाएं जो कि काफी कम है। उन दुकानदारों को चिन्हित किया गया जिन्होंने अभी मोहर नहीं लगवाई है।
चिन्हित सभी दुकानदारों को विभाग की ओर से नोटिस भेज प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 में जिन दुकानदारों ने मोहर नहीं लगवाई थी उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा हें।