तहसील सदर के लेखपाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कानूनंगो से बिना जाँच कराए लगवा दी सही जांच रिपोर्ट:ग्रामीण

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सदर तहसील छेत्र के गांव दौलतगढ़ के पोखर अवैध कवजे मामले में शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने बताया की गांव में पहुंचे बिन और  बिना जांच पड़ताल किये  जिलाधिकारी को   गलत जानकारी दी गयी हे जबकि तहसील सदर के गांव दौलतगढ़ की पोखर की जमीन पर भू माफियाओं का निर्माण चल रहा है। जिस पर आवेदक ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था| 

जिसमें लेखपाल पन्नालाल पर  मौजूदा प्रधान  के साथ मिलकर भू माफियाओं का मकान निर्माण में सहयोग करना बताया था की ग्राम दौलतगढ़  मौजूदा प्रधान  इशाक मोहम्मद का मकान निर्माण पोखर पर चल रहा है|  एवं प्रधान अपने पूरे परिवार का मकान भी पोखर की जमीन पर बनवा चुके हैं क्योंकि प्रधान एवं उनके परिवार वालों पर जमीन खरीद का कोई भी कागज नहीं है| 

बता दे की ग्राम दौलतगढ़ की जमीन का पुराना नक्शा 7  विघा से ऊपर  की है जबकि लेखपाल ने नक्शा में फेरबदल करके अब  पोखर मात्र कुछ जमीन पर ही है फिलहाल बिना जांच किए बिना अधिकारी आए कानूनगो पर बिना जाँच किए जांच आख्या लगानेक पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी करे ।

 आवेदक  अख्तर पुत्र नबाब ने  जिलाधिकारी से सदर तहसीलदार  एवं एसडीएम स्तर की जांच पोखर की जमीन की कराने की मांग कर रहे हैं|  वही गुमराह करने वाले लेखपाल एवं कानूनगो पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग भी की हे|  ताकि ग्राम दौलतगढ़ की 7 बीघा की पोखर भू माफियाओं से कबजा मुक्त हो सके|

उधर इस मामले में कानूनगो दविन्द्र सिंह से बात की गयी तो उंहोने कहा की मेरे पास इतना टाइम नहीं हे की में गांव जाकर जांच करता रहु जो जांच पड़ताल लेखपाल पन्नालाल ने की हे वही सही हे उसी के आधार पर मेने  जांच रिपोर्ट लगाकर जांच सोप दी पोखर का रकवा पूरा हे कही कोई अबैध कवजा नहीं हे|

जबकि मौजूदा ग्राम प्रधान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा हे की  पिछले करीब 5  महीने पहले अधिकारी जांच को आये थे मौजूदा टाइम में कोई जांच पड़ताल करने नहीं आया |