सोशल डिस्टेंस के साथ श्रद्धालुओं को हो रही थर्मल स्क्रीनिंग

मंदिर तो खुले, भक्तों की संख्या नगण्य
हनुमान धाम मंदिर को किया गया सैनेटाइज
दीपक वर्मा @ शामली। 8 जून से जिले के सभी धार्मिक स्थलों को तो खोल दिया गया लेकिन भक्तों की संख्या नगण्य ही है। बुधवार को भी शहर के सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम रही। हालांकि मंदिर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने व सैनेटाइजर से हाथ साफ करने की अपील की जा रही है। वहीं मंदिरों में ज्यादा भीड न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वहीं मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर सैनेटाइजर के छिडकाव का क्रम जारी रहा। मंदिर के सभी स्थलों पर दवा का छिडकाव कराया गया। जानकारी के अनुसार विगत 8 जून से जिले सभी धार्मिक स्थलों, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों को खोल दिया गया है। मंदिरों के खुलने से भक्तों में भी खुशी की लहर दौड गयी थी। जिला प्रशासन द्वारा भी गाइडलाइन के अनुसार व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धार्मिक स्थलों में ज्यादा भीड न लगाने, मास्क का प्रयोग करने व सैनेटाइजर का प्रयोग करने के भी निर्देश गए हैं। सभी धार्मिक स्थल तो खुल गए लेकिन भक्तों की संख्या अभी भी नगण्य है।

मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम, सिद्धपीठ मंदिर गुलजारी वाला, सि(पीठ मंदिर भाकूवाला, सतीवाला मंदिर, सदाशिव मंदिर रेलपार, श्री सत्यनारायण मंदिर रेलवे रोड, कुटी मंदिर, शिवमूर्ति सुभाष चैंक, शिवमूर्ति गांधी चैंक सहित अन्य मंदिरांे में गिने-चुने श्रद्धालु ही नजर आए। वहीं गुरुद्वारा में भी श्रद्धालुओं की संख्या कम ही नजर आ रही है। गुरुद्वारा में प्रवेश करने से पूर्व मास्क लगाने व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है वहीं अंदर भी पांच से अधिक श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं शहर की मस्जिदों में भी दुआ करने वाले मुस्लिमों की संख्या भी कम ही है। मुस्लिम समुदाय के लोग सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। मस्जिदों के बाहर सैनेटाइजर की व्यवस्था की गयी है ताकि नमाज पढने आने वाले लोग हाथों को साफ कर सकें, वहीं मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर कपाट खुलने से पूर्व पूरे प्रांगण को सैनेटाइज किया गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा मंदिर के प्रत्येक हिस्से को सैनेटाइज किया गया। वहीं धार्मिक संस्था के पदाधिकारियों अग्निवेश वशिष्ठ, अंकुर गुप्ता, दर्पण साहनी व डा. अनिल कुमार ने मंदिर में आने वाले लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंस व सैनेटाइजर का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।