नवदीप संस्था ने चिकित्सकों को दिया कोरोना योद्धा सम्मान

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर गुलावठी उप्र। कोरोना महामारी के इस संघर्षपूर्ण काल में अपने प्राणों की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा, सक्रियता एवं सेवा की भावना से समर्पित होकर मानव जीवन की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नगर के 6 निजी चिकित्सकों को आज नवदीप सामाजिक विकास संस्था की ओर से कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र भेंट करके ना केवल सम्मानित किया गया|

बल्कि इन जांबाज योद्धाओं का उत्साहवर्धन भी किया गया। नगर के सैदपुर रोड स्थित गंगोत्री फैमिली केयर सेंटर पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में ऐसे छह निजी चिकित्सकों को यह सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में आये संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक एवं सेवानिवृत्त अभियंता ई.नरेन्द्र कुमार गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष नरेश चंद्र वर्मा, संरक्षक खुशीराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा व नवदीप शिक्षा विकास संगठन के नगर अध्यक्ष हरिराम सैन के द्वारा दिया गया।

जिनमें डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ योगेंद्र सिंह तेवतिया, डॉ. आफताब आलम, डॉ. अतुल शिशौदिया, डॉ. कमल किशोर, डॉ. ज्योति सेंगर शिशौदिया एवं डॉ. मालती को माला पहनाकर एवं संस्था द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ई.नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संघर्षपूर्ण काल में चिकित्सकों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर मानव सेवा करके समाज में एक मिसाल पेश की है, वास्तव में कोरोना से लड़ी जा रही जंग में चिकित्सकों का बड़ा योगदान है। इस अवसर पर संतराम शर्मा, प्रशांत सेन मंगवाने, निक्की सैनी, शादाब सैफी आदि अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।