निर्धारित समय के बाद भी व्यापारी खोल रहे दुकानें

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : निर्धारित समय के बाद भी व्यापारी खोल रहे दुकानें लॉक डाउन नियमों का कर रहे है उल्लंघन बिना मास्क लगाए खोल रहे हैं दुकानदार प्रतिष्ठानों को गैर जरूरी काम के लोग निकल रहे वाहनों से बाहर फर्नीचर, साड़ी के शोरूम, घड़ी साज जैसी गैर जरूरी दुकानों को भी खोल रहे दुकानदार कोरोना से नहीं लग रहा है अभी भी व्यापारियों को डरl

पुलिस बाजारों में घूम-घूम कर करा रही कोविड नियमों का पालन और नहीं मानने पर पुलिस कर रही चालान की कार्यवाही वाहनों को रोक कर पुलिस पूंछ रही है कि आप कहां से आ रहे हो और कहां जा रहे हो कोई बताता कि दवाई लेने को जा रहे है कोई बताता कि वे वजह घूम रहे है वे वजह घूमने वालों के काटे गए चालान पुलिस गली-गली में जा कर करा रही लॉक डाउन का पालन ।