न्यायालय परिसर में चिकित्सालय एवं औषधालय का जनपद न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारीगण एवं अधिवक्ताओं के लिए चिकित्सालय एवं औषधालय की समस्या को देखते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा चिकित्सालय एवं औषधालय केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन।

जिससे सभी की चिकित्सा संबंधी समस्याओं का किया जाएगा निस्तारण अब उन्हें नहीं जाना होगा अन्य अस्पतालों में इलाज कराने जहां मिलेगी उन्हें पूरी सुविधाएं। जिसमें अनेक न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे जिसके बाद एक बैठक का सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में आगामी 12 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शामिल होते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया।
बता दें कि जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में अन्य न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में एक चिकित्सालय एवं औषधालय केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया जिसमें न्यायिक अधिकारियों कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला लिया गया ।

इससे सभी को चिकित्सा संबंधी मिलेगा लाभ अनेक समस्याओं का नहीं करना पड़ेगा सामना जिसमें डॉक्टर और दवाई दोनों का मिलेगा लाभ। न्यायालय को मिली बड़ी उपलब्धि न्यायिक अधिकारियों द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला।


जिसके बाद जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एवं सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए एक बैठक ली गई जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें सुमन तिवारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए किए गए अनेक कार्यों के बारे में अवगत कराया।

जिससे अधिक से अधिक प्रचार हो सके और लोग इस योजना का लाभ उठा सकें सभी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा जिसका फैसला अंतिम होगा इसकी कोई अपील आगे नहीं की जा सकती है जिसमें समय और धन की बचत होती है जिससे लंबित पड़े वादों में भारी कमी आएगी।
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों के साथ अधिवक्ता गण एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।