सुरेन्द्र सिंह भाटी बुलन्दशहर के ककोड़। कोतवाली के गांव सलैमपुर जाट के पूर्व प्रधान संजय कुमार ने एसडीएम सिकंदराबाद को पत्र देकर बताया कि गांव निवासी पांच लोगों ने गुरुवार को पंचायत घर की चारदीवारी की दीवार तोड़ दी।
जिससे आरोपियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ग्रामसभा को दोषी बनाने का कार्य किया है। एसडीएम सिकंदराबाद रविशंकर सिंह ने मामले की जांच अधिनस्थों से कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।