पार्षद रजनी साहनी द्वारा लगाए गए निशुल्क कोरोना जांच शिविर में 4 मरीज मिले संक्रमित

IN8@गुरुग्राम: नगर निगम के पूर्व पार्षद दलीप साहनी अधिवक्ता व नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद रजनी साहनी द्वारा रविवार को नगर निगम के सहयोग से राम नगर स्थित धर्मशाला में 18वें निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 58 मरीजों की कोरोना जांच की गई और 4 मरीजों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमितों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। शिविर में डा. शैली व डा. नवीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पूर्व पार्षद दलीप साहनी व पार्षद रजनी साहनी ने कहा कि नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह के सहयोग से कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शहरवासियों को कोरोना महामारी से मुक्ति मिल सके। गत सप्ताह कोरोना वायरस में कमी आई थी, लेकिन फिर से कोरोना बढ़ना शुरु हो गया है। इसलिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें। इस वायरस से देश ही नहीं, अपितु पूरा विश्व परेशान है। सभी को दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वायरस से लड़ना है, न कि डरना है। 2 गज की दूरी बनाए रखनी है और बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाना है। अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोएं, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं का विशेष रुप से ध्यान दें और बेवजह घर से बाहर न निकलने दें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि निशुल्क जांच शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कोरोना जांच कराएं।