पुलिस ने पकडी शराब की भट्टी, तस्कर गिरफ्तार

  • भडी मुस्तफाबाद के जंगल में बनायी जा रही थी अवैध शराब

दीपक वर्मा@ चैसाना। क्षेत्र के गांव भड़ी मुस्तफाबाद के जंगल में चलाई जा रही शराब की भट्टी का पुलिस ने भंडाफोड करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, 20 लीटर लहन भी बरामद किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव नजदीक आते ही खादर क्षेत्र में शराब की भटिटयां धधकने देखने लगी हैं। एसपी ने पुलिसकर्मियांे को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार की सुबह चैसाना पुलिस ने गांव भड़ी मुस्तफाबाद के जंगल में छापा मारकर शराब भट्टी का भंडाफोड करते हुए एक शराब तस्कर वेदपाल उर्फ बीजू पुत्र तारा सिंह निवासी भडी मुस्तफाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण, 20 लीटर कच्ची शराब, 60 लीटर लहन को भी बरामद किया हैै। पुलिस ने बताया पकड़ा गया युवक लंबे समय से शराब की भट्टी संचालित कर रहा था। कई बार मुखबिर से सूचना भी मिली लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो जाता था। गुरुवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और युवक को भट्टी संचालित करते मौके से गिरफ्तार किया है। चैकी इंचार्ज रविंद्र कुमार का कहना है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।