पॉवर कॉरपोरेशन टीम पर हमला करने वाले चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के चोला चौकी के गांव नंगला वंशी में बकाया पर कनेक्शन काटने गई पॉवर कॉरपोरेशन की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक संविदाकर्मी गंभीररूप से घायल हो गया। गांगरौल बिजलीघर के अवर अभियंता की तहरीर पर चौकी पुलिस ने  चार लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने,सरकारी दस्तावेज फाड़ने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किया है। 


गांगरौल बिजलीघर के अवर अभियंता ओमप्रकाश की तहरीर पर चौकी पुलिस ने दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर मंगलवार दोपहर को पॉवर कॉरपोरेशन की टीम नंगला वंशी निवासी पन्ना पुत्र जसवंत पर 43559 रुपये बकाया होने पर कनेक्शन काटने गई तो पन्ना उसके दो बेटों शेरपाल व आशु तथा सोमवीर पुत्र रतन ने टीम पर हमला कर दिया।

जिसमें संविदाकर्मी लाईनमैन चंदर पुत्र मेहरचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।ः