प्रतिभा शाली सिंगर्स को “बींग म्यूजिकल रिकॉर्ड्स” प्लेटफॉर्म देगा मौका

नई दिल्ली : नए साल 2021 में गुमनाम गायकों को अपनी किस्मत बदलने का मौका बीइंग मुजिकल रिकॉर्ड्स कंपनी देगी। बीइंग मुजिकल रिकॉर्ड्स ए कंपनी ने गुरुग्राम के वाक्का वाका बार में आकाश ओर उनके सहयोगी शशांक ने अपनी कम्पनी बीइंग मूजिकल रिकॉर्ड्सए ई स्टोर आश को लॉन्च किया। इवेंट में लाइव बेंड्स ने गाने गा कर सभी को नाचने झूमने को मजबूर कर दिया। बॉलीवुड सिंगर् सनम रे मूवी फेम अनिरुद्ध भोला ने इवेंट में अपने फेमस गाने गाए और सभी ने काफी एन्जॉय किया।

अनिरुद्ध के कहा कि आकाश ओर शशांक उनके अच्छे दोस्तों में से है जोकि इतना बड़ा प्लेटफॉर्म उन सिंगर्स के लिए ला रहे हैं जिन्हें कहीं पहचान नहीं मिल पाती है। आपको पता ही है कि बॉलीवुड में पहचान बनाना इतना आसान नहीं है पैसा फेम अच्छे लिंक्स की जरूरत पड़ती है। अगर आप स्टार सन हो तो थोड़ा आसान हो जाता हैंए अपने आप को स्टैंड करने के लिए काफी चीजों की जरूरत पड़ती है। पैसा हर किसी के पास नहीं होता है।

ऐसे में आकाश ओर शशांक जैसे लोग आगे बढ़ कर प्रतिभाशाली सिंगर्स को चांस दे रहे हैं ये बहुत बड़ी बात है। में दोनों लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि इन्होंने मुझे अपने साथ जुड़ने का मौका दिया। आकाश ओर शशांक ने बताया कि एक दिन वो काफी मायूस थे और एक सिंगर ने अपने गानों से मोटिवेट किया तभी दिल में आया कि में उन गायकों की मदद करूंगा जिन्हें पहचान की जरूरत है।

आप सभी को तो पता ही है कि सिंगर्स को अपनी पहचान बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। आसानी से सब कुछ नहीं मिल पता। हमारी कम्पनी प्रतिभा शाली सिंगर्स एक नया प्लेटफॉर्म देने का काम करेगी वो देश के किसी भी शहर से हो अगर उनकी आवाज में जादू होगा। तो उसे आगे लाने का काम बीइंग मूजीकल रिकॉर्ड्स करेगी। इस मौके पर दिल्ली एन सी आर की जानी मानी हस्तियां मॉडल्स बॉलीवुड सिंगर्स मौजूद रहे।