सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के गुलावठी बाइक में टक्कर मारकर घायल करने पर पीड़ित के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाहदरा दिल्ली निवासी बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 17 जनवरी को उसका भाई मंजीत अपने घर शाहदरा से गुलावठी से सिकंदराबाद की ओर जा रहा था।
रास्ते में सनोटा के समीप अज्ञात डीसीएम गाड़ी के चालक ने उसके भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मनजीत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर और जांघ तथा घुटने की हड्डी टूट गई। हाथ की हसली व कंधे में भी फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय लोगों ने उसके भाई मंजीत को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
जिसका अभी मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।