बिचौला से विजयलक्ष्मी देवी ने किया प्रधान पद हेतु नामांकन


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर खुर्जा तहसील स्थित ग्राम बिचौला से विजयलक्ष्मी देवी ने प्रधान पद हेतु नामांकन किया भारी संख्या के साथ एवं गांव के जन बल के साथ लिंक रोड़ तक रोड शो करते हुए फिर उसके बाद कोविड-19 के नियमों पालन करते हुए विजय लक्ष्मी देवी ने तहसील स्थित गांव बिचौला से प्रधान पद हेतु नामांकन किया विजय लक्ष्मी के काफिले में दिखाई दे रहा जनसैलाब|

इस बात का घोतक था कि चुनाव में विजय लक्ष्मी की स्थिति बहुत ही शानदार है गांव वासी बताते हैं कि पूरे गांव में विजय लक्ष्मी के परिवार की स्थिति बहुत ही शानदार है और गांव के प्रत्येक जन की प्रत्येक समस्या में खासकर महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए वे सबसे आगे खड़ी रहती हैं |

गौरतलब है कि विजय लक्ष्मी देवी के एक पुत्र पंडित लक्ष्मी नारायण एनआरईसी कॉलेज खुर्जा से छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं अन्य पुत्र पंडित ओम नारायण पाराशर भारतीय जनता पार्टी में मुंडा खेड़ा मण्डल से मण्डल महामंत्री हैं ।