सुरेन्द्रसिंह भाटी@बुलन्दशहर : भाजपा ने की बुलन्दशहर की सातों विधानसभाओं की तस्वीर की साफ सिकान्द्रबाद सिटिंग विधायक बिमला सोलंकी को हटाकर लक्ष्मीराज के नाम की घोषणा की गई ।
बुलन्दशहर सदर सीट पर प्रदीप चौधरी को मिला भाजपा का टिकट स्याना में एक बार फिर भाजपा से देवेन्द्र लोधी लड़ेंगे चुनाव, खुर्जा से विजेंद्र को हटा कर मीनाक्षी सिंह को मिला मौका।
अनूपशहर विधायक संजय शर्मा एक बार फिर अनूपशहर से बनाये गए प्रत्याशी डिबाई से अनिता लोधी राजपूत को हटाकर सीपी सिंह को बनाया गया प्रत्याशी।
शिकारपुर में राज्यमंत्री अनिल शर्मा ही बनाये गए भाजपा प्रत्याशी भाजपा ने बुलन्दशहर में 7 सिटिंग विधायकों में से चार के टिकट काटे 4 नए लोगों को मिला भाजपा से किस्मत आजमाने का मौका ।