मंडी कारोबारियों पर लागू मंडी शुल्क को समाप्त करने के संबंध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर :आज व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने श्री अनिल देशभक्त के नेतृत्व में, माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी द्वारा एक ज्ञापन मंडी कारोबारियों पर लागू मंडी शुल्क को समाप्त करने के संबंध में एडीएम प्रशासन श्री रविंद्र कुमार जी को सौंपा।जिसमें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 5 जून 2020 को मंडी अधिनियम के कानूनों में परिवर्तन करते हुए मंडी शुल्क को समाप्त कर दिया गया है तथा जब से जीएसटी लगाया गया सभी व्यापारियों को कहा गया था कि सारे टैक्सों को मिलाकर एक ही टैक्स किया जा रहा है अन्य किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा किंतु उसके बाद भी मंडी शुल्क जारी है इस शुल्क हेतु प्रदेश सरकार ने दिनांक 14/06 /2020 को केवल मंडी शुल्क आधा प्रतिशत कम करने की घोषणा की है जिससे मंडी कारोबारी बर्बादी के कगार पर आ गए हैं। क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार मंडी के बाहर मंडी शुल्क फ्री कर दिया गया है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडी शुल्क को ढाई प्रतिशत से घटाकर 2% किया गया है जो सिर्फ आधा प्रतिशत ही है
माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र अनुरोध है की मंडी कारोबारियों के हित में लागू मंडी शुल्क को पूरी तरह से समाप्त किया जाए इस मोके पर प्रांतीय महामंत्री व व्यापारी सुरक्षा फोरम के संरक्षक अनिल देशभक्त’ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल सर्राफ, जिला कोषाध्यक्ष हरीश मित्तल, जिला प्रभारी रविंद्र गोयल मीनू, युवा जिला प्रभारी सर्वेश गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष लव गुप्ता, वीरसेन जैन, राजीव अनिल आदि लोग साथ मौजूद रहे