सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : ककोड कस्बे के वार्ड नंबर 7 से सभासद आरिफ कुरैशी ने थाने में दी तहरीर मै बताया की सरकार के आदेशानुसार अपने वार्ड मै मास्क व सेनिटिज़ेर साबुन वितरित करके आज अपने घर के बाहर से गुजरने बाले लोगो को जागरूक कर रहा था की हमेसा मास्क लगाकर ही घर से निकले ये सुन पास से ही गुजर रहे अयूब पुत्र हवीव ने गाली गलोच शुरू कर दी की हम नहीं लगते मास्क नहीं मानते सरकार का आदेश और अपने भाइयो इक्वल यूनुस इस्लाम व परिवार के नन्ने रिजवान यामीन दिलसाद व इकराम को आवाज लगा दी की आ जाओ आज इसे ही देखते है और वो लाठी डंडे लेकर मेरे घर मै घुश आये और मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे और मेरे भाई इरसाद व मेरे भतीजे शरीक घायल हो गए घर मै सोर सराबा सुन पडोसी मेरे घर पर आये तो ये लोग जान से मरने की धमकी देते हुए मोके से भाग गए घायल अवस्था मै अपने परिवारीजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर उन सब के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है इस मामले मै ककोड़ कोतवाली इंचार्ज मिथलेश कुमार उपाध्याय का कहना है की मामला पुरानी रंजिश का है जिसके चलते इनमे मारपीट हुई है और घायलों को मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है|
Related Posts

नशीली दवाओं का दुरुपयोग व अंतर्राष्ट्रीय शुष्क दिवस के चलते बन्द रही शराब की दुकान
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : नगर व क्षेत्र में बन्द रहीं पूर्णतया शराब व बीयर और भाँग आदि की दुकान…

3 माह में ही करोड़ों की लागत से बनी सड़क उखड़ी जिला अधिकारी बुलंदशहर से की जांच कराकर कार्रवाई की मांग
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर में करोड़ों की लागत से बनी नवनिर्माण के क्रम में लोक निर्माण विभाग के…

पहली बार बलीपुर नहर पर देखनर को मिला अदभुद नजारा
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर दीपावली पर्व को और आकर्षित बनाने हेतु जनपद के सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने वलीपुर…