सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : ककोड कस्बे के वार्ड नंबर 7 से सभासद आरिफ कुरैशी ने थाने में दी तहरीर मै बताया की सरकार के आदेशानुसार अपने वार्ड मै मास्क व सेनिटिज़ेर साबुन वितरित करके आज अपने घर के बाहर से गुजरने बाले लोगो को जागरूक कर रहा था की हमेसा मास्क लगाकर ही घर से निकले ये सुन पास से ही गुजर रहे अयूब पुत्र हवीव ने गाली गलोच शुरू कर दी की हम नहीं लगते मास्क नहीं मानते सरकार का आदेश और अपने भाइयो इक्वल यूनुस इस्लाम व परिवार के नन्ने रिजवान यामीन दिलसाद व इकराम को आवाज लगा दी की आ जाओ आज इसे ही देखते है और वो लाठी डंडे लेकर मेरे घर मै घुश आये और मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरे और मेरे भाई इरसाद व मेरे भतीजे शरीक घायल हो गए घर मै सोर सराबा सुन पडोसी मेरे घर पर आये तो ये लोग जान से मरने की धमकी देते हुए मोके से भाग गए घायल अवस्था मै अपने परिवारीजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर उन सब के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है इस मामले मै ककोड़ कोतवाली इंचार्ज मिथलेश कुमार उपाध्याय का कहना है की मामला पुरानी रंजिश का है जिसके चलते इनमे मारपीट हुई है और घायलों को मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है|
Related Posts

24 जुलाई रविवार को भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की गांव वैलाना में होगी महापंचायत-अमन ठाकुर
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़ भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति द्वारा 24 जुलाई दिन रविवार को गांव वैलाना में एक किसान…

राकेश भाटी ने वार्ड नंबर 21 में मोनिका देवी के लिए मांगे वोट
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के ककोड क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी है…

पुलिस की पिटाई से ई रिक्शा चालक की दर्द से तड़प तड़प कर मौत
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के गांव चोंढेरा में पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद हुई ई रिक्शा चालक…