सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर: थाना छतरी क्षेत्र में युवक ने युवती को मारी गोली गोली मारकर युवक में ख़ुद का भी गला रेतकर आत्महत्या का किया प्रयास।युवती की मौके पर मौत युवक को नाजुक हालत में अलीगढ़ हायर सेंटर किया गया रेफर।
मृतका और आरोपी के बीच बताए जा रहे हैं प्रेम संबंध।वर्तमान ग्राम प्रधान धौरऊ के टयूबल में आरोपी ने मृतका को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, ग्राम प्रधान पर उठे सवालिया निशान।आरोपी को अस्पताल भेज जांच में जुटी पुलिस, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।
बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के धौरऊ स्थित आम बाग में वर्तमान ग्राम प्रधान की टयूबल में दिया गया वारदात को अंजाम।
मृतका की माँ।
बाइट- आर सी त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी अनूपशहर।